Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: दिल्ली के शातिर अपराधी को STF ने ऐसे फंसाया अपने जाल में

यूपी एसटीएफ अपनी जारो टोलरैंस निति के कारण अपराधियों पर काल बनकर टूट पड़ी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: दिल्ली के शातिर अपराधी को STF ने ऐसे फंसाया अपने जाल में

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने कई अपराधों में लिप्त और दिल्ली के वांछित फरार बदमाश को संभल से गिरफ्तार किया है। आरोपी लूटपाट, चोरी और पुलिस पर फायरिंग के मामलों में फरार चल रहा था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सरफराज पुत्र सलीम उर्फ शहाबुददीन निवासी पहलवान कालोनी मस्जिद के पास, हुमायॅूनगर थाना लिसाडी गेट, जनपद मेरठ के रूप में हुई है। 

सरफराज दिल्ली में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश था।

आरोपी की गिरफ्तारी  बहजोई सम्भल रोड रेलवे क्रासिंग, थाना बहजोई जनपद सम्भल से शुक्रवार रात को हुई। 

जानकारी के अनुसार एसटीएफ को काफी दिनों से यूपी  के जनपदों में वांछित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक वारदातों में लिप्त होने की सूचनाए मिल रही थी। 
इस बीच  एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त कहीं जाने की फिराक मे सम्भल रोड रेलवे क्रासिंग पर खडा है। 

एसटीएफ ने मुखबिर की निशादेही पर तत्काल एक्शन लेते हुए अफराधी को उक्त स्थान पर दबोच लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि घटनाओं को अन्जाम देने के बाद वह अपनी पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग नाम बदलकर रह रहा था।
उसने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वह दुकानों का शटर फाड़कर चोरी की घटनाओं को अन्जाम देता था।

उसके बताया कि अपने साथी इमरान निवासी लिसाडी गेट, मेरठ एंव गुलफाम निवासी घोसीपुर, मेरठ से चोरी के चार पहिया वाहनो को डेढ़ लाख रूपयें प्रति वाहन खरीदकर पटना बिहार में लवली नामक महिला को ढाई लाख रूपये में प्रति वाहन बेच देता था।

मार्च 2016 में उसने अपने साथी इमरान काना निवासी ढबाई नगर, नौंचदी मेरठ व फरमान निवासी खोडा, गाजियाबाद के साथ मिलकर थाना बहजोई क्षेत्रान्तर्गत तीर्थ यात्रियों की बस को ओवरटेक कर यात्रियों से जेवरात व नकदी की लूटपाट की । 

पुलिस ने बताया कि अपराधी पर मेरठ और संभल में कई धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस को उसको काफी समय से तलाश थी। 

पुलिस ने  गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बहजोई, जनपद सम्भल पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

 

Exit mobile version