Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive यूपी सचिवालय..जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां कुत्तों की आवारगी दिखती है

यूपी सचिवालय को सबसे सुरक्षित माना जाता है और कहा जाता है कि यहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। लेकिन यहां की हकीकत कुछ और ही है। सचिवालय के भीतर और मंत्रियों के ऑफिस के पास घूम रहे आवारा कुत्ते वहां की चाक चौबंद सुरक्षा की पोल खोल रहे हैं। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN Exclusive यूपी सचिवालय..जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां कुत्तों की आवारगी दिखती है

लखनऊ: राजभवन के सामने सोमवार को एक्सिस बैंक की कैश वैन से लाखों रुपये की लूट और गार्ड के मर्डर की सनसनीखेज वारदात के बाद भी लखनऊ पुलिस और सचिवालय प्रशासन वहा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कितना मुस्तैद है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस सचिवालय में 'परिंदा भी पर नहीं मार सकता' वहां मंत्रियों के ऑफिस के सामने आवारा कुत्ते टहल रहे हैं।

 

 

सुरक्षा के ताम-झाम पर सवाल 

कहने को यूपी सचिवालय में पुलिस और सुरक्षा कर्मियों का हर पल पहरा रहता है। वहां होने वाली गतिविधि और अंदर-बाहर जाने वालों पर पैनी नजर रखी जाती है लेकिन इसके बावजूद भी कुत्तों का सचिवालय में घुसना, मंत्रियों के दफ्तरों के बाहर और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर टहलना सुरक्षा के तमाम ताम-झामों पर बड़े सवाल खड़ा करते है।

 

 

सचिवालय की सुरक्षा में सेंध

सचिवालय लाइब्रेरी के आस-पास भी एकाध कुत्तों को घूमते देखा जा सकता है। इस लाइब्रेरी के के पास ही यूपी के कई मंत्रियों के आफिस भी हैं।

मौके पर मौजूद सभी कर्मचारी मामलें से पूरी तरह अनजान बने रहते हैं। इस घटना ने सचिवालय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार अफसरों की नींद कब टूटती है? 

Exit mobile version