Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: STF ने कुख्यात अपराधी को हापुड़ से किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने सोमवार को रंगदारी मांगने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: STF ने कुख्यात अपराधी को हापुड़ से किया गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने सोमवार को हापुड के थाना सिम्भावली क्षेत्र से लोगों को भय दिखाकर रंगदारी मांगने वाले कुख्यात अशोक प्रधान गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रिंकू पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम विरसिंहपुर थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ के रुप में हुई है। यह कुख्यात अपराधी अशोक प्रधान गैंग का सदस्य है। आरोपी की गिरफ्तारी ग्राम विरसिंहपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ से हुई है।

बता दें कि  एस०टी०एफ० को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में कुख्यात अपराधियों द्वारा आम नागरिको में भय व्याप्त कर रंगदारी मांगे जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी।

मुखबिर से एसटीएफ को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर मौजूद है तथा कहीं भागने की फिराक में है। जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने बताये गये स्थान पर घेराबन्दी कर रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्त से की गयी पूछताछ पर पुलिस ने पाया कि गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू का चाचा अशोक प्रधान जनपद अमरोहा में हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध था, जो अभी हाल ही में जमानत पर छूटकर बाहर आया है। अपने चाचा के जेल में छूटने के बाद अभियुक्त रिंकू ने अपने चाचा के साथ मिलकर लोगों को भय दिखाकर रंगदारी मांगनी शुरू कर दी, जिसके सम्बन्ध में रिकं एंव उसके चाचा अशोक प्रधान के विरुद्ध दिनांक 18-11-2024 को थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ पर अभियोग पंजीकृत हुआ है। 

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसका चाचा अशोक प्रधान थाना गजरौला, जनपद अमरोहा के एक हत्या के मामले में जमानत पर आया है तथा वह थाना सिम्भावली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसके विरुद्ध दो दर्जन से भी अधिक मुकदमे विभिन्न थानों/जनपदों में पंजीकृत है। 

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिम्भावली, जनपद हापुड में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Exit mobile version