Site icon Hindi Dynamite News

यूपी इन्वेस्टर्स समिट के समापन पर बोले राष्ट्रपति- उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं वाल राज्य

उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह के मौके पर पहुँचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यूपी को अपार संभावनाओं वाला राज्य बताया। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: यूपी इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं का प्रदेश है। प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभा का परचम फहरा रहे हैं। प्रदेश ने देश को नौ प्रधानमंत्री दिए है, मेरा जन्म भी इसी प्रदेश में हुआ है। इस प्रदेश की क्षमताओं का प्रयोग देश की तरक्की में किया जा सकता है।  

इकोनॉमिक इन्वेस्टमेंट के साथ इमोशनल इन्वेस्टमेंट की भी अपील

राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश को किसानों का राज्य बताते हुए कहा कि ये प्रदेश किसानों का है।  यहाँ पर फूड प्रोसेसिंग, डेयरी आदि में निवेश की असीम संभावनाएं हैं। मुझे खुशी है कि निवेशकों ने इस दिशा में रुचि दिखाई है। उत्तर प्रदेश के विकास से पूरे देश के विकास को बल मिलेगा। प्रदेश को आगे ले जाने का कार्य केवल सरकार का नहीं है, इसके लिए प्रदेश के सभी नागरिकों को सहयोग करना होगा। हमें ऐसा महौल बनाना है कि निवेशक इकोनॉमिक इन्वेस्टमेंट के साथ इमोशनल इन्वेस्टमेंट भी करें। वह यहां आए और यहीं का होकर रह जाए।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार शाम चार बजे लखनऊ पहुंचे, जहाँ पर उनका स्वागत राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।

Exit mobile version