Lucknow News: अभ्यर्थियों ने फिर किया UPSSSC ऑफिस का घेराव, जानिये क्या है उनकी मांगे

लखनऊ में आक्रोशित अभ्यार्थियों ने UPSSSC कार्यालय का घेराव किया। आरटीआई अनुदेशक की भर्ती का परिणाम न घोषित होने से अभ्यार्थियों में खासा नाराजगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2025, 4:29 PM IST

लरखनऊ: उत्तर प्रदेश संसदीय सेवा चयन आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां फिर एक बार मंगलवार सुबह 150 से ज्यादा नाराज अभ्यर्थियों ने  पीआईसी-यूपी भवन स्थित यूपीएसएसएससी कार्यालय का घेराव कर जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की। हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने जोरदार नारेबाजी की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान यूपीएसएसएससी के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से बात की और उन्हें शांत करने की कोशिश की ताकि स्थिति और हिंसक न हो। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

अभ्यर्थियों ने क्या कहा? 

अभ्यर्थियों का कहना है कि पीईटी 2021 में 2406 पदों के लिए आरटीआई अनुदेशक की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा पूरी हो चुकी है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो चुका है, लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया 2021 से चल रही है और आयोग बार-बार यह कहकर समय बढ़ाता है कि परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।

बच्चों का भविष्य हुआ बरबाद

अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया कि आयोग ने इस भर्ती को पांच साल की योजना बना दिया है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। अब देखना यह है कि यूपीएसएसएससी के अधिकारी कब तक अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। 2021 में 2406 पदों के लिए आरटीआई अनुदेशक भर्ती की घोषणा की गई थी। पीईटी परीक्षा पहले ही पूरी हो चुकी है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो चुका है। इसके बावजूद अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि हर बार यही कहा जाता है कि जल्द ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

 

Published : 
  • 25 March 2025, 4:29 PM IST