लखनऊ: यूपी के लखनऊ में 5 सितंबर को सीएम योगी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मेट्रो का उद्घाटन किया था। बुधवार से आम जनता के लिए चली लखनऊ मेट्रो में पहले दिन ही तकनीकी खराबी आ गई। ऐसे में यात्रियों को पहले दिन ही परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो: उद्घाटन किया योगी ने लेकिन सोशल मीडिया पर छाये रहे अखिलेश
यह भी पढ़ें: नवाबों के शहर में मेट्रो की अलग अदा
बताया जा रहा है कि दुर्गापुरी और मवईया के बीच मेट्रो में खराबी आई। मेट्रो में टेक्निकल स्नैग की वजह से खराबी आई जिसके बाद यात्रियों को इमरजेंसी EXIT के जरिए बाहर निकाला गया। यह करीब 20 मिनट तक वहां खड़ी रही और बाद में यात्रियों को ले जाने के लिए दूसरी मेट्रो बुलानी पड़ी।
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। इसे ठीक करने के लिए इंजीनियरों को भी बुलाया गया, लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा सका। फिर दूसरी मेट्रो बुलाकर यात्रियों को भेजा गया।