

टेंडर प्रक्रिया में घपलेबाजी सामने आने के बाद सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज 5 अधीक्षण अभियंताओं को निलंबित कर दिया। पूरी खबर..
लखनऊ: टेंडर प्रक्रिया में टैक्स घपलेबाजी सामने आने के बाद सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने 5 अधीक्षण अभियंताओं को निलंबित कर दिया। जिन अभियंताओं को निलंबित किया गया है उनके नाम कुछ इस तरह से हैं।
1 माहेश्वरी प्रसाद गंडक बाढ़ मण्डल गोरखपुर।
2-अरुण कुमार, गंडक सिंचाई प्रथम गोरखपुर।
3-ललित कुमार, सिचाई कार्य मण्डल द्वितीय गोरखपुर।
4- एके राय, ड्रेनेज मण्डल बलिया।
5-राधे कृष्ण गंडक मण्डल बस्ती।
No related posts found.