Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में उद्यमिता संस्थान के निदेशक के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, 4 करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी बरामद

उत्तर प्रदेश में उद्यमिता विकास संस्थान के डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह से कई ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Raid) ने छापेमारी की है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में उद्यमिता संस्थान के निदेशक के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, 4 करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी बरामद

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर में देर रात उद्यमिता विकास संस्थान के डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह की गाड़ी से 40 लाख रुपये बरामद होने के बाद आयकर की टीम द्वारा उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग की टीम ने रविवार को देवेंद्र पाल सिंह के लखनऊ, नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद स्थित उनके घर व ठिकानों पर छापेमारी की। सामने आई खबरों के मुताबिक देवेंद्र पाल सिंह के ठिकानों से अब तक 40 करोड़ की नकदी बरामद की गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच जारी है। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक देवेन्द्र पाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की इस छापेमारी में करीब 4 करोड़ की नकदी और बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं। उनके दो करीबियों से भी आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।

आयकर विभाग ने कुछ प्रॉपर्टी के पेपर्स और बड़े इन्वेस्टमेंट के डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आयकर की टीम डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह के साथियों और सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही, बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच चल रही है।

बता दें कि बीते शुक्रवार लखनऊ के सरोजिनी नगर में देर रात उद्यमिता विकास संस्थान के डायरेक्टर देवेंद्र पाल सिंह की गाड़ी से 40 लाख रुपये बरामद किए गए थे। इन रुपयों के बारे में उन्होंने आयकर विभाग को संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। लिहाजा आयकर विभाग की टीम सरोजनीनगर पुलिस की सुरक्षा में देवेंद्र पाल को आयकर मुख्यालय लेकर चली गई। इसके बाद से ही जांच की गति तेज कर दी गई। 

Exit mobile version