लखनऊ: राजधानी के मडियांव थाना क्षेत्र में पैरों का कटा हुआ पंजा मिलने से हड़कंप मच गया। वहां के लोगों ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पैरों के कटे हुए पंजे को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
हत्या की आशंका
आज मड़ियांव थाना क्षेत्र में मौके पर मौजूद दुकानदार राम कुमार ने बताया कि कटा हुआ पंजा सड़क के बीचों बीच डिवाइडर पर रखा हुआ था। दुकानदार ने बताया कि जब सुबह वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो पैरों के कटे हुए पंजे देखकर उसके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय लोगों ने किसी की हत्या की आशंका जतायी है।
मामले में पुलिस का मानना है कि पैरों के यह कटे हुए पंजे किसी एक्सीडेंट की वजह से भी हो सकते हैं। हालांकि पुलिस जांच कर कारवाई की बात कर रही है।