Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली

भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव की कल रात लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इससे पूरे शहर में समसनी मच गयी। इस मामले में पुलिस हत्यारों की तलाश में दबिश देने में लगी है, लेकिन पुलिस के हाथ रात भर के बाद भी अभी तक खाली है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: राजधानी के अति सुरक्षित क्षेत्र हजरतगंज में भाजपा के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से पूरा शहर सिहर उठा है। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

 
जानकारी के मुताबिक वैभव कसमंडा अपार्टमेंट में रहता था। रात को वैभव का रिश्तेदार गोमतीनगर निवासी आदित्य उससे मिलने आया था और दोनों सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान वैभव के परिचित सूरज शुक्ला ने फोन कर वैभव को मिलने के लिए हजरतगंज चौराहा बुलाया, जहां आपसी झगड़े के बाद सूरज ने वैभव के सीने पर गोली मार दी। गोली वैभव के सीने पर लगी और वह चीखते हुए वहीं गिर पड़ा। इस बीच सूरज और उसका साथी मौके से भाग निकले। आदित्य ने आसपास के लोगों की मदद से वैभव को कार पर लादा और लोहिया अस्पताल ले गया। हालांकि, रास्ते में ही वैभव ने दम तोड़ दिया।

वैभव तिवारी (फाइल फोटो)

जानकारी पाकर पूर्व विधायक व उनके परिजन अस्पताल पहुंचे। सूचना पाकर लोहिया अस्पताल पहुंची पुलिस को वहां वैभव का शव मिला। पुलिस ने हत्या से जुड़े आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीं लग सका है। 

 

Exit mobile version