Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: कलेक्ट्रेट की हटी सुरक्षा तो डीएम ने उठाए सवाल, पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र

कुछ दिनों पहले ही लखनऊ में कलेक्ट्रेटऔर वकीलों के दो गुटों में झड़प और बमबारी की घटना हुई थी। जिसे लेकर लखनऊ कलेक्ट्रेट की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: कलेक्ट्रेट की हटी सुरक्षा तो डीएम ने उठाए सवाल, पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद कलेक्ट्रेट से पुलिस सुरक्षा  हटा ली गई है। उधर इस मामले में डीएम अभिषेक प्रकाश ने पुलिस सुरक्षा हटाए जाने के निर्णय पर सवाल उठाए हैं और पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह विभाग पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि कलेक्ट्रेट की सुरक्षा बेहद जरूरी है और महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: भंडाफोड़ फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर बोर्ड परीक्षा में बैठाने की तैयारी वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

डीएम ने कलेक्ट्रेट में घटी पिछली घटनाओ को लेकर चिंता जताते हुए पत्र में लिखा है की कलेक्ट्रेट की सुरक्षा-व्यवस्था बेहत ही जरूरी है और महत्वपूर्ण है। इसे लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। मामले की जानकारी देते हुए आईजी एलओ विजय भूषण ने आज पत्रकारों से कहा की जल्द ही लखनऊ कलेक्ट्रेट में सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत की जायेगी। 
 

Exit mobile version