Site icon Hindi Dynamite News

Bikru Case: बिकरू कांड के बाद से फरार गैंगस्टर विकास दुबे के भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस को दिया चकमा

उत्तर प्रदेश के कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के मास्टरमाइंड और मुठभेड़ में मारे गये गैंगस्टर विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bikru Case: बिकरू कांड के बाद से फरार गैंगस्टर विकास दुबे के भाई ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस को दिया चकमा

लखनऊ: कानपुर के बिकरू कांड के मास्टरमाइंड और मुठभेड़ में मारे गये गैंगस्टर विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बिकरू कांड के बाद से फरार चल रहे दीप प्रकाश को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी और उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस की गिरफ्तारी से लगातार बच रहे दीप प्रकाश ने चोरी-छुपके और नाटकीय तरीके से अदालत में आखिरकार आत्मसपर्मण कर दिया है। 

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक, दीप प्रकाश को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा, जिसके बाद उससे पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्वाई करेगी। दीप प्रकाश के सरेंडर की पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी।

इससे पहले लखनऊ पुलिस ने गत शुक्रवार को दीप प्रकाश के लखनऊ स्थित मकान की कृष्णा नगर पुलिस ने शुक्रवार को कुर्की कर दी। लखनऊ पुलिस ने कुछ दिन पहले ही आरोपित दीप प्रकाश के कृष्णा नगर स्थित मकान पर 82 की नोटिस चस्पा की थी। इसके बावजूद भी दीप प्रकाश हाजिर नहीं हुआ, जिसके बाद शुक्रवार को  पुलिस द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई। 

गैंगस्टर विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है। बिकरु कांड के बाद से फरार दीप प्रकाश पर लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली में दो मुकदमे भी दर्ज हैं। यूपी पुलिस द्वारा आरोपित की लंबे समय से तलाश की जा रही है लेकिन वह अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है, जिसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क कर दी।

जानकारी के मुताबिक इससे पहले दीप प्रकाश 19 दिसंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पहुंचा था। लेकिन तब पुलिस को इसकी भनक लग गई थी और बताया जाता है कि पुलिस को देखकर आरोपित कोर्ट से भाग निकला था। 

दीप प्रकाश के सरेंडर करने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच आरोपित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण की अर्जी डाली थी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई थी। लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह कोर्ट में सरेंडर करने में सफल हो गया। 

Exit mobile version