Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: कर्नाटक में भाजपा सरकार गिरने से कांग्रेसियों का उत्साह चरम पर, जमकर जश्न

कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले ही मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बाद से कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर जारी है। कांग्रेसियों का कहना है कि कांग्रेस की एकता को देखते हुए भाजपा ने घुटने टेक दिये हैं। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: दो-तीन दिन तक राजनीतिक घटनाक्रम के बाद भाजपा के सीएम बीएस येदुरप्पा द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेसी खेमे में जमकर उत्साह देखने को मिला। कांग्रेसी नेताओं ने एक-दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी विधायक,आराधना मिश्रा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए मिठाईयां खिलाई और मुबारकबाद दी।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने बताया की कर्नाटक में संवैधानिक मूल्यों की जीत हुई है। भाजपा जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने में जुटी थी, लेकिन हमारी एकजुटता के आगे उसकी कोई भी रणनीति काम नहीं आई। इसी कारण कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने शक्ति परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया है।
 

Exit mobile version