सीएम योगी समेत पांचों भाजपा नेता निर्विरोध निर्वाचित

सीएम योगी, दो डिप्टी सीएम समेत पांचों भाजपा नेता विधान परिषद के सदस्य के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किये गये। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र भी हासिल कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2017, 4:35 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व दिनेश शर्मा, परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा को उपचुनाव में निर्वरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। सीएम योगी समेत भाजपा के सभी नेता विधानसभा परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित किये गये। डाइनामाइट न्यूज़ उपचुनाव के लिये नामांकन दाखिल करने के दिन ही उक्त नेताओं के निर्विरोध निर्वाचित होने की प्रबल संभावना जता चुका था।

सीएम योगी का निर्वाचन प्रमाण-पत्र

निर्विरोध चुने गये नेताओं ने विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र भी हासिल कर लिया है। सीएम योगी का निर्वाचन प्रमाण पत्र उनके विशेष कार्याधिकारी ने हासिल किया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। वहीं डिप्टी दिनेश शर्मा और परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा का निर्वाचन प्रमाण पत्र हासिल करना बाकी है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का निर्वाचन प्रमाण-पत्र

इन सदस्यों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट

एसपी के यशवंत सिंह, अशोक वाजपेयी, सरोजिनी अग्रवाल और बुक्कल नवाब तो वहीं बीएसपी के जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया था।
 

Published : 
  • 8 September 2017, 4:35 PM IST

No related posts found.