Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: सोनभद्र मामले में सीएम ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को किया तलब

सोनभद्र मामले में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी समेत आलाअधिकारियों को तलब किया है। वहीं आज प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: सोनभद्र मामले में सीएम ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को किया तलब

लखनऊ: सोनभद्र मामले में प्रियंका गांधी के 24 घंटे के धरने और भीषण हंगामे के बाद उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी समेत तमाम आला अधिकारियों को तलब किया है। 

यह भी पढ़ें: सोनभद्र की परमिशन नहीं, मिर्जापुर में प्रियंका से मिलने पहुंचे पीड़ित परिजन

वहीं नरसंहार के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के धरने को यूपी भाजपा के नए अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने लाशों पर राजनीति करना कहा है। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि 16 जुलाई की घटना दुखद है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: सोनभद्र नरसंहार: प्रियंका गांधी से लिपटकर रो पड़ी पीड़ित परिवार की महिलाएं

गौरतलब है कि यूपी के सोनभद्र में प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने जा  रही थी। जिसके बाद उन्‍हें रोककर मिर्जापुर के चुनार गेस्‍ट हाउस ले जाया गया था। जहां उन्‍होंने अपना धरना शुरू कर दिया था। चुनार के किले में आज वह पीड़ित परिजनों से मिलकर वापस वाराणसी के रास्‍ते दिल्‍ली वापस जा रहे हैं।

Exit mobile version