लखनऊ: CBSE बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ से बलवीर यादव ने 98.4 प्रतिशत अंकों के जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया
डाइनामाइट न्यूज़ के साथ विशेष बातचीत में बलवीर यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान टाइम मैनेजमेंट का विशेष ख्याल रखा। उन्होंने फोकस्ड होकर पढ़ाई की, जिसका नतीजा सबके सामने हैं।
यह भी पढें: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले की CBSE टॉपर रम्या डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE
बलवीर ने कहा कि परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर लिखते समय उन्होंने काफी सटीक जवाब दिए। बलवीर ने बताया कि आगे चलकर वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं।