Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: PCS मुख्य परीक्षा की तिथि बढाने को लेकर परीक्षार्थियों का प्रदर्शन, आयोग पर धांधली का आरोप

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि 15 जून से आगे बढाने की मांग को लेकर भाजपा मुख्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: विधानसभा के पास स्थित बीजेपी कार्यालय के बाहर पीसीएस-2017 के परीक्षार्थियों ने मुख्य परीक्षा की तारीख़ बढ़ाने को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। सचिव लोक सेवा आयोग के निर्णय से नाराज परीक्षार्थी प्रदर्शन के लिये भाजपा मुख्यालय पहुँचे थे लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने परीक्षार्थियों को बल पूर्वक वहां से हटा दिया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने आयोग पर परीक्षाओं में धांधली करने का भी आरोप लगाया।

 

 

परीक्षार्थियों का कहना है पिछली कई बार भी हममें से कुछ लोगों ने मेंस परीक्षा दी थी और इस बार भी दे रहे हैं। मगर आयोग की कापियां चेक करने की कार्यप्रणाली में भारी धांधली हो रही है और मॉडरेटर के थ्रू नम्बर कम किये जा रहे हैं। इसलिये सभी परीक्षार्थियों की मांग है कि pcs की परीक्षा तिथि बढ़ाई जाये।

 

 

परीक्षार्थियों ने कहा कि चार दिन पहले उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपा था। परीक्षार्थी अपनी समस्याओं के को लेकर मुख्यमंत्री से  मिलना चाहते हैं। साथ ही परीक्षार्थियों का कहना है 14 हजार परीक्षार्थियों को परीक्षा देना है और रिसेंटली परीक्षा की तारीख दे दी गयी हैं। जिसके लिये डेट आगे की जानी चाहिये। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 2012 से 2015 की परीक्षाओ में जो धांधली हुई है, उसमें सीबीआई चरणबद्ध तरीके से जांच करके धांधलियां उजागर कर रही है। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रही हैं। किसी तरह की कोई सुनवाई नही हो रही हैं। जिससे हम सब बहुत परेशान  हैं। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी न हुई तो परीक्षार्थी आत्मदाह के लिये मजबूर हो जाएंगे।
 

Exit mobile version