Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के सांसद को बाहुबली मुख्तार अंसारी से जान का खतरा, DGP को लिखा खत, कहा- कर सकता है जेल में हत्या

पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बहुबली डॉन मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद यूपी के एक सांसद ने मुख्तार अंसारी से अपनी जान को खतरा बताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के सांसद को बाहुबली मुख्तार अंसारी से जान का खतरा, DGP को लिखा खत, कहा- कर सकता है जेल में हत्या

लखनऊ: पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बहुबली डॉन मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शीघ्र उत्तर प्रदेश की किसी जेल में शिफ्ट किया जाना है। मुख्तार अंसारी को जल्द यूपी शिफ्ट करने की तैयारियों के बीच बहुजन समाज पार्टी से उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा से सांसद अतुल राय ने डीजीपी को एक पत्र लिखा है। अतुल राय ने अपनी ही पार्टी के विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी से अपनी जान का खतरा बताया है। 

दुष्कर्म के एक मामले में प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतुल राय ने मऊ के मोहम्मदाबाद से विधायक मुख्तार अंसारी से अपनी जान का खतरा बताकर मुख्तार को नैनी जेल में शिफ्ट न करने की गुहार लगाई है। अतुल राय को डर है कि मुख्तार अंसारी नैनी जेल में आने पर उनकी भी हत्या कर सकता है। प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को चिट्ठी लिखकर अतुल राय ने अपनी जान का खतरा बताते हुए मुख्तार को नैनी जेल में न रखने की मांग की है। 

बता दें कि अतुल राय मऊ जिले के घोसी संसदीय क्षेत्र से बसपा के सांसद हैं। वह लोकसभा चुनाव के दौरान ही दुष्कर्म के मामले मे जेल में बंद हैं। अतुल राय डीजीपी को भेजे पत्र में कहा है कि विधायक मुख्तार अंसारी ने ही उन्हें दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाया है। 

अब अतुल राय को डर है कि मुख्तार अंसारी नैनी जेल में आने पर उनकी भी हत्या कर सकता है। उन्होंने मुख्तार अंसारी को नैनी जेल में शिफ्ट ना करने की मांग करते हुए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र भी लिखा है। 

Exit mobile version