Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव ने शिक्षा में खर्च को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा- भाजपा निवेश का ड्रामा बंद करे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के खर्चे को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अखिलेश यादव ने शिक्षा में खर्च को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा- भाजपा निवेश का ड्रामा बंद करे

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को शिक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे निवेश के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। अखिलेश यादव ने शिक्षा खर्चे को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा निवेश का ड्रामा बंद करे। अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि इससे जनता आने वाले समय में भाजपा हटा देगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में केवल 1.57 करोड़ रु के निवेश के लिए बड़ा प्रचार कर रही है और निजी विश्वविद्यालय और कॉलेजों से लेकर हर छात्र-छात्रा को इस तथाकथित ‘विशाल धनराशि’ के लाभ का डंका पीट रही है। 

अखिलेश यादव ने कहा कि ये राशि प्रति छात्र 1 पैसे से भी बहुत-बहुत कम है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा निवेश का ड्रामा बंद करे। अखिलेश यादव ने एक ट्विट करके ये बातें कही है। 

अखिलेश यादव बुधवार को बुलंदशहर के दौरे पर थे। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा का 2022 कभी नहीं आएगा, क्योंकि 2022 मतलब किसानों की आय दोगुनी करना लेकिन अभी तक किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया है। 

अखिलेश यादव ने बुलंदशहर में कहा कि मुझे उम्मीद कि जिस तरह से भाजपा ने किसानों को निराश कर केवल कुछ लोगों को फायदा पहुंचाय है, इससे जनता आने वाले समय में इन्हें (भाजपा) हटा देगी।

Exit mobile version