लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को 7 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। अचानक ही आबकारी आयुक्त रिग्जियान सैम्फिल को हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया। इसके साथ ही सैंथिल पांडियन आबकारी आयुक्त बनाए गए हैं।
इसके अलावा पी गुरुप्रसाद को एमडी विद्युत उत्पादन निगम बनाया गया है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार अगले 7 दिनों में एक दर्जन से ज्यादा IAS अफसरों के ट्रांसफर करेगी। जिसमें 3 जिलों के DM भी शामिल है।
माना जा रहा है कि सरकार अन्य कुछ आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर सकती है, जिसकी सूची जल्द जारी की जा सकती है।
इनके भी हुए ट्रांंसफर
तबादलों की कड़ी में अनामिका सिंह को सचिव बेसिक में तैनाती दी गई हैं। अभी तक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी रणवीर प्रसाद के पास थी। हालांकि, रणवीर प्रसाद राहत आयुक्त और आयुक्त व सचिव राजस्व परिषद बने रहेंगे।
वहीं, सरोज कुमार को विशेष सचिव APC शाखा में तैनात किया गया।
MD पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम पद से मुख्यमंत्री द्वारा निलंबित किए गए और तीन दिन पहले बहाल हुए शाहिद मंजार अब्बास रिजवी को विशेष सचिव APC शाखा भेजा गया।
2007 बैच की चैत्रा वी. को अपर आयुक्त मेरठ मंडल बनाया गया है। साथ ही अपर आयुक्त उद्योग मेरठ मंडल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं।

