Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: योगी सरकार के यूपी में कई IPS अफसरों को नये साल का तोहफा, 28 को मिला प्रमोशन, 8 का तबादला

नये साल के मौके पर उत्तर प्रदेश में कई आईपीएस अफसरों को बड़ा तोहफा मिला है। सरकार ने 28 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया है, जबकि 8 का तबादला किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: योगी सरकार के यूपी में कई IPS अफसरों को नये साल का तोहफा, 28 को मिला प्रमोशन, 8 का तबादला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नये साल के मौके पर राज्य के कई IPS अफसरों को बड़ा तोहफा दिया है। नये साल की पूर्व संध्या पर यूपी में 28 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन दिया गया है। जबकि 8 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। राज्य में 4 आईजी को प्रमोशन कर एडीजी और तीन डीआईजी को प्रमोट करके आईजी बनाया गया है। 

नए साल की पूर्व संध्या पर जिन अफसरों को प्रमोशन दिया गया है, उनमें बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र को डीजी बनाया गया है। इनके अलावा नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं भजनी राम मीना को एडीजी बनाया गया है। डॉक्टर प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार और चन्द्र प्रकाश-।। प्रमोट होकर आईजी बने हैं।

प्रमोशन पाने वाले अन्य अफसरों में भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा (से0नि0), सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव, रमेश, सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन कोलान्ची, सर्वेश कुमार राना, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्रा, बालेन्दु भूषण सिंह, देवेन्द्र प्रताप नारायन पाण्डेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द भूषण पाण्डेय एवं राजीव मल्होत्रा शामिल हैं। 

सिलेक्शन ग्रेड स्केल में प्रमोट अफसर

जिन अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड स्केल में प्रमोट किया गया है, उनमें केशव कुमार चैधरी, अजय कुमार साहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अन्सारी, अखिलेश कुमार चैरसिया, शिवासिम्पी चन्नपा, दिनेश कुमार, मुनिराज, बबलू कुमार एवं सन्तोष कुमार सिंह शामिल हैं। 

ट्रासंफर किये गये अफसर

ट्रासंफर किये गये अफसरों में राम कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, बृज भूषण को अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन से अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, अविनाश चंद्र को अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन से पुलिस महानिदेशक, फायर सर्विस, लखनऊ, एसएन साबत को पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन से पुलिस महानिदेशक, पावर कॉरपोरेशन, लखनऊ, सुभाष चंद्र को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रतीक्षारत से अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, लखनऊ, राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक, लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक, फायर सर्विस, लखनऊ एवं कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग, लखनऊ और अजय आनंद को अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, लखनऊ से तबादल कर अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी एवं अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, लखनऊ भेजा गया है।

Exit mobile version