Uttar Pradesh: पढ़िये 10 साल की काजल की ये प्रेरक कहानी, प्रयागराज से दौड़ती हुई 5 दिन में पहुंची लखनऊ, CM योगी से की मुलाकात

प्रयागराज से पांच दिन में दौड़ लगाकर लखनऊ पहुंची दस वर्षीया काजल निषाद ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये काजल की पूरी कहानी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2022, 6:58 PM IST

लखनऊ: प्रयागराज की दस वर्षीया काजल शनिवार को उस समय अचानक सुर्खियों में आ गई, जब वह प्रयागराज से दौड़ लगाकर पांच दिन बाद लखनऊ पहुंची। काजल निषाद ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। काजल लम्बी दूरी की धाविका है। सीएम योगी ने काजल का हौसला बढ़ाने के साथ ही प्रयागराज में उसको मुफ्त में खेल का प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश देने के साथ एक ट्रैक सूट भी भेंट किया।

जानकारी के मुताबिक लम्बी दूरी की धाविका काजल को वहां पर अभ्यास का समुचित मौका नहीं मिल पा रहा है। प्रयागराज में खेल संसाधन मुहैया कराने की मांग पूरी न होने के कारण वह सीएम से मिलने यहां पहुंची। लम्बे समय से मौका पाने का इंतजार कर रही काजल बिंद ने इतनी लम्बी दूरी की दौड़ लगा दी कि उसकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हो गई। 

सीएम योगी से भेंट करने के बाद  काजल ने कहा कि वह यहां पांच दिन में पहुंची है और मुख्यमंत्री से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा है। 

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि काजल काजल का एडमिशन प्रयागराज के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराया जाए। काजल बिंद प्रयागराज के मांडा के छोटे गांव ललितपुर में रहती है।

Published : 
  • 16 April 2022, 6:58 PM IST

No related posts found.