Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी सरकार ने IAS अभिषेक सिंह को किया निलंबित, जानिये क्यों गिरी गाज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2011 बैच के IAS अफसर अभिषेक सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये आखिर अभिषेक सिंह पर क्यों गिरी गाज
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी सरकार ने IAS अभिषेक सिंह को किया निलंबित, जानिये क्यों गिरी गाज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2011 बैच के IAS अफसर अभिषेक सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया है। अभिषेकर सिंह इससे पहले अक्टूबर 2014 में भी निलंबित रह चुके हैं। इस बार उनको लंबे समय तक ग़ायब रहने के आरोप में निलंबित किया गया है। यूपी कैडर के आईएएस अभिषेक वर्तमान में प्रतीक्षारत चल रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तीन महीने से गायब चल रहे अभिषेक सिंह को दंडित करने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही के आदेश भी दिए गए हैं। सरकार द्वारा शीघ्र ही इस संबंध में अलग से आरोपपत्र जारी किया जाएगा। 

अभिषेक सिंह को वर्ष 2015 में तीन साल के लिए दिल्ली सरकार में प्रतिनियुक्ति दी गई थी। वर्ष 2018 में प्रतिनियुक्ति की अवधि दो वर्ष के लिए बढ़ाई गई, लेकिन उस दौरान वह मेडिकल लीव पर चले गए। इसलिए दिल्ली सरकार ने उन्हें 19 मार्च 2020 को मूल संवर्ग यूपी वापस भेज दिया। इसके बाद उन्होंने यूपी में लंबे समय तक ज्वाइनिंग नहीं दी। 

इससे पहले 10 अक्टूबर 2022 को नियुक्ति विभाग ने उनको नोटिस जारी कर उनका पक्ष मांगा तो इतनी लंबी अवधि तक अनुपस्थित रहने का कोई उत्तर भी नहीं दिया। हालांकि, 30 जून 2022 को उन्होंने यूपी में ज्वाइनिंग दी। अब निलंबन के दौरान अभिषेक राजस्व परिषद से संबंद्ध रहेंगे।

Exit mobile version