Site icon Hindi Dynamite News

LS Polls: ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच के साथ राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच के साथ ही निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
LS Polls: ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच के साथ राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू

जयपुर: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की प्रथम स्तरीय जांच के साथ ही निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दीं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने यह जानकारी दी।

गुप्ता ने एक बयान में कहा कि ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) के साथ ही प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयीं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में आईपीएस अफसरों के तबादले, देखिए सूची

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच जरूरी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुप्ता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोकसभा आम चुनाव के लिए ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का काम भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेंगलुरु के इंजीनियरों ने 27 जनवरी से राज्य के सभी जिलों में शुरू किया हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव के पहले सुकमा में पुलिस मुठभेड़ में में चार नक्सली ढ़ेर

उन्होंने कहा कि यह काम 20 फरवरी को पूरा होने की संभावना है। गुप्ता ने कहा कि इस काम को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों की उपस्थिति में किया जायेगा।

ईवीएम से तात्पर्य बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपैट से है।

राज्य के जिलों में 274 इंजीनियरों से लगभग 83 हजार बीयू, 73 हजार सीयू और 73 हजार वीवीपैट मशीनों की जांच (एफएलसी) करई जाएगी।

Exit mobile version