Site icon Hindi Dynamite News

LS Poll: लोकसभा चुनाव से पहले का सपा सांसद डिंपल यादव का बयान

मैनपुरी दोरे पर पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव ने पत्रकारो से बात करते हुए विभिन्न मुद्दो पर सरकार पर जमकर निशाना साधा, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
LS Poll: लोकसभा चुनाव से पहले का सपा सांसद डिंपल यादव का बयान

मैनपुरी: सपा सांसद डिंपल यादव ने पत्रकारो से बात करते हुए विभिन्न मुद्दो पर सरकार पर जमकर निशाना साघा।

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा CAA पर दिये बयान पर डिंपल यादव ने कहा नागरिकता देने का कानून है बहुत अच्छा है और अमित शाह जी ऑलरेडी पहले इस पर बोल चुके हैं और ज्ञान दे चुके हैं और मुझे लगता है कि लोगों को अब ज्ञान प्राप्त हो चुका है अब चुनाव का सीजन है अब जो मूलभूत मुद्दे हैं उन पर ध्यान देना चाहिए।

मायावती द्वारा समाजवादी पार्टी को दलित विरोधी बताए जाने पर डिंपल यादव ने कहा ऐसा कुछ नहीं है कुछ चीज मीडिया के माध्यम से छोड़ दी जाती हैं मैं समझतती हूं गठबंधन हो चुका है जहां बीएसपी जो है तेलंगाना में जहां टीआरएस के साथ गठबंधन किया है कांग्रेस के अगेंस्ट में गठबंधन किया है मैं नहीं समझती हूं कि किसी भी तरह से इन बातों में कोई सच्चाई है 

विरोधियों द्वारा ममता बनर्जी के लगी चोट को स्टंट बताए जाने पर डिंपल यादव बोली जो खुद स्टंट मारते हैं वो दूसरो को इसी निगाह से देखते है। साथ ही डिंपल यादव ने ममता बनर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना।

एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे में इंडिया गठबंधन को 7 सीटे दिखाए जाने पर डिंपल यादव ने कहा ज्यादातर बीजेपी का स्पॉन्सर सर्वे होते हैं जिस तरह से हम लोगों को देखने को मिला है इलेक्ट्रोरल बॉन्ड वाला मसला जो आया है और जो चंदा मिला है बड़ी-बड़ी पार्टियों को मैं समझती हूं उसे तरह के सर्वे का भी कोई अचित नहीं है।

बदायूं से शिवपाल यादव के चुनाव लड़े जाने पर सीएम द्वारा किए गए तंज चाचा भतीजी की लड़ाई पर बोली डिंपल यादव ने कहा आदरणीय शिवपाल सिंह यादव जी का जो कैंडी नेचर है वह बहुत दिनों पहले ही घोषित हो गया था उस टाइम उन्होंने ट्वीट नहीं किया जब मैदान पर है आदरणीय शिवपाल जी मजबूती के साथ जो लड़ा रहे हैं चुनाव की जो सीट निकलकर आने वाली है बड़ी बहुमत से समाजवादी पार्टी ये सीट जीत रही है तो वहा कहीं ना कहीं खलबली मची हुई है।

अपर्णा यादव की समाजवादी पार्टी में शामिल होने की पर उन्होने कहा अगर राष्ट्रीय नेतृत्व इस तरह का कोई फैसला लेता है तो हम राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले का सम्मान करेंगे।

इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर बोली डिंपल यादव 

मैं समझती हूं और भी उसमें जो चीज रह गई है आइडेंटी कोड वह अभी नहीं आई है मंडे को कोर्ट ने कहा है कि इसकी भी सूची एसबीआई दे, सीतारमण द्वारा इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को पहले से बेहतर बताए जाने पर बोली डिंपल यादव। वह तो अपने पक्ष को सही साबित करने की कोशिश करेंगे मैं समझती हूं पूरी क्लेरिटी आ जाएगी जब इलेक्ट्रोरल बॉन्ड आइडेंटिफिकेशन वाली यह जो नंबर आ जाएंगे किसको किसने चंदा दिया कितना चंदा दिया तो यह अच्छी बात है इस तरह की ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए

मैनपुरी में केशव प्रसाद मौर्य के संभावित प्रत्याशी होने पर बोली डिंपल 

मैं समझती हु समाजवादी पार्टी मैनपुरी में बहुत स्ट्रॉन्ग रही है और स्ट्रांग रहेगी क्योंकि समाजवादी पार्टी का जो समर्पित रही है समाजवादी पार्टी के प्रति हमेशा विकास के ही काम को आगे लेकर गई है और जो सही है समाजवादी पार्टी हमेशा उन्हीं के साथ खड़ी दिखाई दी है मैं समझती हूं समाजवादी पार्टी मैनपुरी में बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही है। 

Exit mobile version