Site icon Hindi Dynamite News

रसोई गैस सिलिंडर हुआ महंगा

दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद बुधवार को देश में रसोई गैस सिलिंडर के दाम में तकरीबन डेढ़ सौ रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की गयी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रसोई गैस सिलिंडर हुआ महंगा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद बुधवार को देश में रसोई गैस सिलिंडर के दाम में तकरीबन डेढ़ सौ रुपये की बड़ी बढ़ोतरी की गयी।

यह भी पढ़ें: छह दिन गिरने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 144.50 रुपये महँगा हो गया है। इसकी कीमत 858.50 रुपये हो गयी है। पहले यह 714 रुपये का था। सब्सिडी वाले सिलिंडर में भी इसी के अनुरूप वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में बढ़ोतरी की गयी है।

आम तौर पर रसोई गैस की कीमतों में बदलाव महीने की पहली तारीख से की जाती है, लेकिन इस बार यह बदलाव 12 फरवरी से किया गया है। जानकारों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण इस महीने कीमतों में बढ़ोतरी में देरी की गयी।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price- लगातार पाँचवें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हैं भाव

कोलकाता में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 149 रुपये बढ़कर 747 रुपये पर, मुंबई में 145 रुपये बढ़कर 684.50 रुपये पर और चेन्नई में 147 रुपये बढ़कर 734 रुपये पर पहुँच गयी। (वार्ता) 

Exit mobile version