Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Poll: ममता बनर्जी के ऐलान पर कांग्रेस का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा गठबंधन को लेकर

ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया गया। ममता बनर्जी के इस ऐलान पर अब कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Poll: ममता बनर्जी के ऐलान पर कांग्रेस का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा गठबंधन को लेकर

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को लोक सभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। ममता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी। ममता ने कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किये और कांग्रेस पर उनके किसी भी प्रस्ताव को नहीं मानने का आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ममता के इस ऐलान को भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता और इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका माना जा रहा है। लेकिन अब इस मामले पर कांग्रेस का पहला बयान भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, विपक्षी गठबंधन को दिया झटका 

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने ममता बनर्जी के बयान के बाद पार्टी का रुख साफ किया। उन्होंने कहा कि ममता के बगैर गठबंधन की कल्पना नहीं की जा सकती है। यदि को शिकायत है तो उसे दूर किया जायेगा और बीच को कोई रास्ता निकाला जायेगा।

यह भी पढ़ें: ममता के खिलाफ टिप्पणी को लेकर टीएमसी ने भाजपा काे घेरा, माफी की मांग 

जयराम रमेश ने कहा कि लंबे सफर में स्पीड ब्रेकर आते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि सफर रुक जाये। उन्होंने कहा कि गठबंधन के साथ ही पश्चिम बंगाल में लोक सभा चुनाव लड़ा जायेगा। 

कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को हराना हमारी पहली प्राथमिकता है।

Exit mobile version