Site icon Hindi Dynamite News

Lok Sabha Election: राहुल गांधी की वायनाड सीट पर बड़ा सियासी खेल, CPI ने उतारा उम्मीदवार, जानिये नये समीकरण

लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की वायनाड सीट से सीपीआई ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lok Sabha Election: राहुल गांधी की वायनाड सीट पर बड़ा सियासी खेल, CPI ने उतारा उम्मीदवार, जानिये नये समीकरण

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मुखर होने लगी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोक सभा सांसद राहुल गांधी की वायनाड सीट पर बड़ा सियासी खेल हो सकता है। विपक्षी दलों को इंडिया गठबंधन (india alliance) में शामिल होने के बावजूद भी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) ने  काग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।

सबसे खास बात यह है कि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी भी उसी विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन से जुड़ी है, जो लोक सभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से हटाने और एनडीए को हराने के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: आगरा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव, बीजेपी पर किया बड़ा प्रहार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इंडिया गठबंधन की परवाह किये बिना सीपीआई ने केरल की चार लोक सभा सीटों पर आम चुनाव के लिये अपने चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इन चार सीटों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वायनाड सीट भी शामिल हैं। सीपीआई ने राहुल गांधी के मौजूदा संसदीय क्षेत्र वायनाड से एनी राजा को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

यह भी पढ़ें: एटा में अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार, आप भी रहें सावधान, जानिये कैसे करते थे ऑनलाइन ठगी 

सीपीआई ने वायनाड के अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण सीट तिरुवनंतपुरम से भी अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है। दिग्गज नेता और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान में तिरुवनंतपुर सीट का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर करते हैं।

Exit mobile version