Site icon Hindi Dynamite News

Masala Khichdi: एक झटपट बनने वाली स्वादिष्ट डिश जिसे बच्चे भी बड़े चाव से खाएंगे, जानिए रेसिपी

अगर आप कम समय में कुछ पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं, तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Masala Khichdi: एक झटपट बनने वाली स्वादिष्ट डिश जिसे बच्चे भी बड़े चाव से खाएंगे, जानिए रेसिपी

नई दिल्ली: अगर आप कुछ ऐसा खाना चाहते हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी हो, तो मसाला खिचड़ी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह पारंपरिक खिचड़ी का थोड़ा मसालेदार और रंगीन रूप है। जिसे दाल, चावल, सब्ज़ियां और मसालों के मेल से तैयार किया जाता है। मसाला खिचड़ी न केवल झटपट बन जाती है, बल्कि यह बच्चों और बड़ों सभी को बहुत पसंद आती है।

खास बात यह है कि जब बच्चों को सादा खाना पसंद नहीं आता, तब मसाला खिचड़ी उनके लिए एक हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन बन सकती है। इसमें मौजूद सब्ज़ियों और दालों से शरीर को जरूरी पोषण मिलता है और मसालों से इसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है।

मसाला खिचड़ी बनाने की आसान रेसिपी

1/2 कप चावल
1/2 कप मूंग दाल (या अपनी पसंद की कोई भी दाल)
1 मध्यम आकार का प्याज (बारीक कटा हुआ)
1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
1/2 कप मिक्स सब्जियां (गाजर, मटर, बीन्स आदि)
1/2 चम्मच जीरा
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 चम्मच धनिया पाउडर
स्वादानुसार नमक
1 चम्मच घी या तेल
3-4 कप पानी
हरा धनिया (गार्निश के लिए)

बनाने की विधि

परोसने का तरीका

इसे आप दही, पापड़, अचार या बूंदी रायते के साथ परोस सकते हैं। यह संपूर्ण भोजन का काम करता है।

फायदे

दाल और सब्ज़ियों से भरपूर पोषण
पेट के लिए हल्की और पचने में आसान
बच्चों के लिए स्वादिष्ट और हेल्दी विकल्प
जल्दी बनने वाला लंच या डिनर आइटम

Exit mobile version