Lichchavi Express: ट्रेन के पहिये से निकला धुआं, रेलकर्मियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

देवरिया जिले के सलेमपुर में मंगलवार की सुबह रेलवे स्टेशन के पास लिच्छवी एक्सप्रेस के पहिए से अचानक धुआं निकलने लगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2024, 4:23 PM IST

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंगलवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देवरिया जिले के सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास लिच्छवी एक्सप्रेस के पहिए से अचानक धुआं निकलने लगा। जिसके बाद लोगों ने रेलवे कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के पहिये का ब्रेक जाम कराया, तब जाकर धुआं निकलना बंद हुआ।  इस दौरान ट्रेन करीब 37 मिनट तक खड़ी रही। 

दिल्ली से भटनी जा रही थी ट्रेन

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से आने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस (14006) मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे सलेमपुर पहुंची थी। जिसके बाद ट्रेन के S-4 बोगी के पहिए से अचानक धुआं निकलने लगा। जिसे रेल कर्मचारियों ने ठीक करने के बाद करीब 10 बजकर 37 मिनट पर ट्रेन को भटनी के लिए रवाना कर दिया।

Published : 
  • 17 December 2024, 4:23 PM IST