Leopard Fear In Amroha: तेंदुए ने करायी स्कूल की छुट्टी, कमरों में कैद हुए बच्चे

अमरोहा के खजूरी में पिछले काफी दिनों से तेंदुआ का जोड़ा घूम रहा था। अचानक से शनिवार को वो आबादी के पास बने सरकारी स्कूल में पहुंच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2024, 2:20 PM IST

अमरोहा: ( Amroha) गांव खजूरी (Village Khajuri) में पिछले कई दिनों से तेंदुआ (Leopard) की दहशत बनी हुई है। अब तक तेंदुआ जंगल में देखे जाने का शोर था मगर, शनिवार की सुबह में आबादी में सरकारी स्कूल (Govt. School) के पास तेंदुआ का जोड़ा दिखा तो हर कोई भयभीत हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्कूल (Students) के बच्चे कक्षाओं (Classes) में कैद हो गए। ग्रामीण (Villagers) लाठी-डंडे लेकर खेतों में निकल आए। पुलिस (Police) भी पहुंच गई। फिर स्कूल का अवकाश करते हुए बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा। वन विभाग की टीम ने पहुंचकर गांव में पिंजरा लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

बकरी सहित छोटे जानवरों का कर चुका है शिकार

दरअसल, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तेंदुआ विचरण करते हुए घुम रहे हैं। बकरी, नीलगाय और कुत्तों को भी निवाले बना चुके हैं। इसी दशहत के बीच शनिवार की सुबह में खजूरी गांव में सरकारी स्कूल के सटे खेत में तेंदुआ का जोड़ा दिखाई पड़ा। बच्चों ने जब तेंदुआ देखा तो चीख-पुकार मच गई। शिक्षकों ने आनन-फानन में कक्षाओं के गेट बंद किए। थाना पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह मौके पर पहुंचे। गांव के रघुवंश कुमार, अंकुर, कुलदीप व छोटू ने भी तेंदुआ देखने की पुष्टि की है। उधर, हसनपुर वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर तेंदुआ की तलाश में कांबिंग की। वहां पर पंजों के निशान भी मिले हैं।

तेंदुए की तलाश जारी

ग्रामीणों ने टीम के साथ लाठी-डंडे लेकर तेंदुआ की तलाश में कांबिंग की मगर, अभी कुछ पता नहीं लगा है। पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंचाने पर स्कूल की छुट्टी करते हुए बच्चों को सकुशल घर भेज दिया गया। जबकि शिक्षक स्कूल में ही मौजूद हैं। प्रधानाध्यापिका कंचन रानी ने बताया कि स्कूल के सटे हुए खेत में ही तेंदुआ को देखा है। बच्चों को घर भेज दिया गया है। 

Published : 
  • 21 September 2024, 2:20 PM IST