कोलकाताः पश्चिम बंगाल में आज आखिरी चरण की वोटिंग हुई है। 6 बजे तक 76.07 फीसदी मतदान हो चुके हैं।
आठवें चरण में चार जिलों की कुल 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं। देर शाम बंगाल चुनाव का एग्जिट पोल जारी होगा, जबकि नतीजे 2 मई को घोषित होंगे। इस दौरान ककई जगहों पर हिंसा और हमले की खबरें भी मिली हैं।
कोलकाता के महाजाति सदन इलाके में बम फेंकने की खबर आई है। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। वहीं दूसरी ओर माणिकतला से बीजेपी प्रत्याशी कल्याण चौबे ने खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की। उनका कहना है कि बूथ पर जाने के दौरान मेरे खिलाफ नारेबाजी की गई और गो बैक के पोस्टर दिखाए गए।
बता दें कि 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा के आठवें एवं अंतिम दौर में कोलकाता की सात विधानसभा सीटों समेत बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और मालदा जिले की छह सीटों समेत 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दो मई को मतगणना होगी।

