नयी दिल्ली: कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के चेयरपर्सन पद के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च तक बढ़ा दी है।
इससे पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि नौ मार्च थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एमसीए के सोमवार को जारी नोटिस के अनुसार, ‘आवेदन लेने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2023 तक बढ़ा दी गई है।’
सूचना में कहा गया है, ‘‘जिन उम्मीदवारों ने चेयरपर्सन पद के लिए 26 जुलाई, 2022 के पिछले विज्ञापन/रिक्ति सर्कुलर में आवेदन किया था, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।’’

