Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: नाग के दंश से बचने के लिये यहाँ नागपंचमी पर आते हैं लाखों श्रद्धालु, धाम बाबा मंदिर की जाने खासियत

रायबरेली के गंगागंज में स्थित आर्थिक धाम बाबा मंदिर में लाखों श्रद्धालु नाग पंचमी पर दर्शन करने इसलिए आते हैं कि वह भविष्य में नाग के दंश से बच सके। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: नाग के दंश से बचने के लिये यहाँ नागपंचमी पर आते हैं लाखों श्रद्धालु, धाम बाबा मंदिर की जाने खासियत

रायबरेली: शुक्रवार 9 अगस्त को नाग पंचमी का त्यौहार देश भर में मनाया जाएगा। ऐसे में रायबरेली जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर गंगागंज में बाबा आस्तिक धाम मन्दिर में नाग पंचमी के त्यौहार पर खास महत्व रहता है। 

लोगों का मानना है कि यह मंदिर महाभारत काल से ताल्लुक रखता है। लोगों में मान्यता है कि यदि किसी भी व्यक्ति को सांप ने काट लिया है, तो इस मंदिर में पहुंचने मात्र से ही वह सही हो जाता है। उसे किसी प्रकार के इलाज की जरूरत नहीं पड़ती है। धार्मिक मान्यता यह भी है कि आस्तिक बाबा का नाम लेने मात्र से ही आपको सांपों से भय नहीं लगेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सावन माह की चतुर्दशी को आस्तिक बाबा मंदिर का विशाल मेला लगता है। इसमें रायबरेली जनपद समेत आसपास के जिलों के भी लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। लोगों का मानना है कि नागपंचमी वाले दिन यहां पर खंभिया चढ़ाने से सांपों के भय से मुक्ति मिलने के साथ ही उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यहां खंभिया लकड़ी का बनी एक चीज होती है, जिसके कोने काटकर बीच में कील ठोकी जाती है। 

Exit mobile version