Site icon Hindi Dynamite News

कुशीनगर में सनसनीखेज वारदात, महिला की हत्या कर ससुराव वालों ने गायब किया शव, जानिये पूरा मामला

जिले की पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बेतिया गांव में एक महिला की हत्या के बाद शव गायब कर दिया गया है। ससुरालवाले भी घर छोड़कर फरार हैं।  पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुशीनगर में सनसनीखेज वारदात, महिला की हत्या कर ससुराव वालों ने गायब किया शव, जानिये पूरा मामला

कुशीनगर: जिले की पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बेतिया गांव में एक महिला की हत्या के बाद शव गायब कर दिया गया है। ससुरालवाले भी घर छोड़कर फरार हैं। 

जिसके बाद मायकेवाले रविवार को पडरौना कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना विस्तार से बताई। पुलिस मायकेवालों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया जा रहा है कि कुशीनगर जिले के जटहां बाजार क्षेत्र अंतर्गत कटाई भरपुरवा गांव के निवासी गणेश पटेल ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री अंजली की शादी 23 जनवरी 2020 को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बेतिया गांव के निवासी रामधन के पुत्र विजय पटेल के की थी। दोनों का रियांश नाम का एक साल का बेटा है। 

अंजली के पति ने ही फोन करके दी थी मौत की सूचना

विजय पटेल ने शनिवार की सुबह करीब 8 बजे अंजली के मायके फोन करके बताया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। जब अंजली के मायके वाले पहुंचे तो ससुराल के घर में ताला बंद था। इससे नाराज मायकेवालों ने घर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। ससुरालवालों से संपर्क न होने पर पुलिस बुला ली गई।

मृतका की मां ने लगाए ये आरोप

अंजली की मां मिंटू देवी ने कोतवाली पुलिस को बेटी के पति, सास, ससुर, दो ननद, देवर सहित कुल छह लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। मिंटू देवी का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए उनकी बेटी को मारा-पीटा जाता था। दहेज देने में असमर्थता पर ससुराल के लोगों ने उनकी बेटी की हत्या कर शव को कहीं गायब कर दिया है। 

पुलिस ने दी जानकारी 

पडरौना के कोतवाल सुशील कुमार शुक्ला का कहना है कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। महिला का शव भी नहीं मिला है। खोजबीन की जा रही है।  

Exit mobile version