

जल्द ही कुशीनगर के लोगों को काठमांडू जाने के लिए सीधी उड़ान की सुविधा मिल सकती है। नेपाल की विमानन कंपनी बुद्धा एयरवेज ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को प्रस्ताव दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कुशीनगरः कुशीनगर से काठमांडू के लिए अब सीधी उड़ान के लिए नेपाल की विमानन कंपनी बुद्धा एयरवेज ने प्रस्ताव जारी किया है।
कंपनी ने काठमांडू से कुशीनगर वाया लखनऊ और कुशीनगर से भैरहवा तक उड़ान सेवा शुरू करने की योजा जाहिर की है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने विभिन्न विमानन कंपनियों को उड़ान के लिए आमंत्रित किया था। प्रमुख कंपनियों में इंडिगो, स्पाइस जेट, एयर इंडिया समेत विदेशी एयरलाइंस भी शामिल थीं। इसी क्रम में बुद्धा एयरवेज ने एयरपोर्ट अथारिटी को प्रस्ताव दिया है।
एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि बुद्धा एयरवेज ने उड़ान का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव पर विचार हो रहा है। बता दें कि पूर्वांचल और अवध के जिलों से नेपाल जाने वाले युवा पर्यटकों की बड़ी संख्या है। इसके अलावा काफी संख्या में व्यापारी भी आते-जाते हैं। ऐसे में अगर ये हवाई सेवा शुरू होती है तो लोगों के समय की काफी बजत होगी और उन्हें किसी तरह की असुविधा भी नहीं होगी।
No related posts found.