Site icon Hindi Dynamite News

Ballia: एक दिन की डीएम बनीं कुमारी साक्षी, अधिकारियों को दिए निर्देश

यूपी के बलिया में कुमारी साक्षी एक दिन की डीएम बनीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia: एक दिन की डीएम बनीं कुमारी साक्षी, अधिकारियों को दिए निर्देश

बलिया: जिले में मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत आज कुमारी साक्षी (Kumari Sakshi) राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा को एक दिन का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया। इस दौरान साक्षी ने 7 फरियादायों का आवेदन पत्र लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

एक दिन की डीएम
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा साक्षी को बलिया जिले का एक दिन का डीएम बनाया गया। इस दौरान उन्होंने बड़े आत्मविश्वास के साथ डीएम का पदभार संभाला। 

जिलाधिकारी ने साक्षी को किया सम्मानित
इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती सुनीता सिंह (Sunita Singh) ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का मोमोन्टो एवं कलमदान देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया। इसके बाद जिलाधिकारी महोदय ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का मोमोन्टो देकर साक्षी को सम्मानित किया। इस अवसर पर सुनीता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी,  वीना सिंह, संन्धिला चौधरी, अशोक कुमार सिंह और मानवी सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version