Site icon Hindi Dynamite News

अक्षय कुमार के साथ फिर काम करेगी कृति सैनन

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अक्षय कुमार के साथ फिर काम करेगी कृति सैनन

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रही है।

यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल के ICU में भर्ती

कृति सैनन और अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल 4 में साथ दिखाई दिए थे। अब यह जोड़ी एक बार फिर फिल्म 'बच्चन पांडे' में साथ दिखाई देगी। इस फिल्म का निर्देशन फरहद सामजी करेंगे। अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। 'बच्चन पांडे' की शूटिंग फरवरी 2020 में शुरू होगी।

हाउसफुल 4

यह भी पढ़ें: अक्षय, कैटरीना ने रिक्रिएट किए ‘नमस्ते लंदन’ का सीन

कृति सैनन ने कहा,“ अक्षय, साजिद और फरहद के साथ मुझे 'हाउसफुल 4' में काम करने में काफी मजा आया था और एक बार फिर मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। साजिद सर के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म है और यह भी काफी दिलचस्प है। बताया जा रहा है कि 'बच्चन पांडे' अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। यह एक कमर्शियल ऐक्शन फिल्म होगी और फिल्म की टीम ने अभी से इसके स्टंट सीन डिजाइन करने शुरू कर दिए हैं।  (वार्ता) 

Exit mobile version