Site icon Hindi Dynamite News

BALA Box Office Collection: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा ‘बाला’ का जादू, जानें दो दिन में कमाए कितने करोड़

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'बाला' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने सिर्फ दो दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा दिया है। फिल्म की शुरुआत काफी दमदार रही है और दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
BALA Box Office Collection: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा ‘बाला’ का जादू, जानें दो दिन में कमाए कितने करोड़

नई दिल्लीः शुक्रवार को रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'बाला' ने अपनी दमदार शुरुआत के साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। फिल्म ने दो दिनों में काफी अच्छी कमाई की है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः सैफ ने अमृता को दिया सफलता का क्रेडिट

यह भी पढ़ें :अक्षय, कैटरीना ने रिक्रिएट किए ‘नमस्ते लंदन’ का सीन

फिल्म ने फिल्म ने रिलीज डे पर 10 करोड़ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया है और दूसरे दिन इसने 15 करोड़ 73 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म ने अभी तक कुल बिजनेस 25 करोड़ 88 लाख रुपये की कमाई कर ली है। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने फिल्म बाला को मिल रही सफलता के लिये दर्शकों का आभार जताया है।  ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म तीसरे दिन फिल्म का बिजनेस 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगा।

फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो की उम्र से पहले ही हेयर फॉल की समस्या से गुजरता है। जिसके कारण उसके सिर के आधे से ज्यादा बाल गायब हो चुके होते हैं। कम बालों की वजह लड़कियां भी उससे दूसर रहती हैं। इस फिल्म में रोमांस, ड्रामा, इमोशन, कॉमेडी सब कुछ शामिल है। 

Exit mobile version