Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में किन्नरों से भिड़े किन्नर, जानिए पूरा मामला

शादी में नेक लेने गए किन्नरों का दूसरे पक्ष के किन्नरों से विवाद हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में किन्नरों से भिड़े किन्नर, जानिए पूरा मामला

फतेहपुर: शादी में नेक लेने गए किन्नरों को दूसरे गुट के किन्नरों ने रास्ता रोककर रोक दिया और लाठी डंडों व लात घूंसों से मारपीट करके नगदी व गहने छीन ले गए। पीड़ित पक्ष के किन्नरों ने थाने में शिकायती पत्र देने के बाद कार्रवाई न करने का थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाया। कार्रवाई न होने पर आसपास के जिलों से आए किन्नरों ने थाने में जमकर धरना प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर निवासी फूलन बाई गुरु इकबाल बाई ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि साथी किन्नर चंदा देवी, अंजली व, ढोलक मास्टर भगत भास्कर, ड्राइवर फैयाज के साथ बहरामपुर रेलवे पुल के नीचे स्थित मैरिज हाल से नेक लेकर वापस आ रहे थे।

इस दौरान जैसे ही वे बहरामपुर रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे तो एक दूसरे गुट के किन्नरों ने  इनके बोलेरो गाड़ी के आगे अपनी तीन गाड़ियां लगा दी और गाड़ी रोककर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए 25000 नगदी व गहने छीन ले गए।

किन्नरों के साथ वारदात होने के बाद सभी किन्नर थाने पहुंचे और थाना अध्यक्ष से न्याय के गुहार लगाई। कार्रवाई न होने पर किन्नरों ने अपने समूह के आसपास के सभी जिले के किन्नरों को बुलाकर थाने में धरना प्रदर्शन चालू कर दिया है।

किन्नरों ने बताया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग मुख्यमंत्री के पास जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि सीमा बंटवारे को लेकर आपस में मारपीट हुई है।

Exit mobile version