Site icon Hindi Dynamite News

KGMU Non Teaching Recruitment: केजीएमयू लखनऊ में गैर शिक्षण पदों पर भर्ती की तिथि बढ़ी, मौका न चूकें

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में कई पदों पर जॉब निकली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
KGMU Non Teaching Recruitment: केजीएमयू लखनऊ में गैर शिक्षण पदों पर भर्ती की तिथि बढ़ी, मौका न चूकें

नई दिल्ली: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने गैर शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की समय सीमा आगे बढ़ा दी है। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाएं वे आधिकारिक वेबसाइट (www.kgmu.org) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 3 मार्च, 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 332 गैर शिक्षण पदों को भरना है।

इन पदों पर होगी भर्तियां
तकनीकी अधिकारी, ओटी सहायक, फार्मासिस्ट, लाइब्रेरियन सहित विभिन्न पद शामिल है। 

शैक्षिक योग्यता
पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों का पदानुसार 10+2/ संबंधित क्षेत्र में स्नातक/ 10th के साथ डिप्लोमा/ पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा/ MSW/ आदि किया होना आवश्यक है। 

आवेदन तिथि
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एज रिलैक्सेशन निर्धारित किया गया है लेकिन यह किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर तय होगा।

ऐसे करें आवेदन 
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (kgmu.org) पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर जाएं। गैर शिक्षण पदों 2024 के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।

फॉर्म भरकर शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म जमा कर दें। अंत में आगे की आवश्यकता लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version