Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Assembly Poll: Kejriwal की लोक लुभावन घोषणा पर देखिये कैसे भिड़े Auto चालक

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए खजाना खोल दिया है। एक ऑटो चालक के घर लंच करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए 5 बड़े ऐलान किए हैं। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट में योजना पर ऑटो चालकों का क्या कहना हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Assembly Poll: Kejriwal की लोक लुभावन घोषणा पर देखिये कैसे भिड़े Auto चालक

नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए खजाना खोल दिया है। एक ऑटो चालक के घर लंच करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए 5 बड़े ऐलान किए हैं। इसके मुताबिक ऑटो वाले की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये सरकार देगी।

साल में ऑटो चालकों को दो बार वर्दी बनवाने के लिए ढाई- ढाई हजार रुपये होली और दिवाली पर दिए जाएंगे। इसके साथ ही 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी कराया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर ऑटो चालकों से बात की दिल्ली ऑटो यूनियन के महामंत्री राजेदर सिंह सोनी ने कहा केजरीवाल को पिछले 11 सालो मे ऑटो चालकों की याद नहीं आयी बस चुनाव आते ही हमारी याद आती है और चुनाव के बाद भूल जाते है।

वही ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह का कहना था दिल्ली मे ई-रिक्शा चालकों को अनुमति देकर ऑटो चालकों के पेट पर लात मारी है और इस बार ऑटो चालक केजरीवाल के झांसे मे नहीं आएंगे।

वही दिल्ली मे 1989 से ऑटो चला रहे अमितोष सिंह ने कहा केजरीवाल सरकार ने ऑटो चालकों के लिए की गयी घोषणा का वो स्वागत करते है और कहा दिल्ली मे ऑटो चालकों के लिए जितना काम केजरीवाल सरकार ने किया है वो आजतक किसी ने नहीं किया।

दिल्ली में लगभग एक लाख ऑटो चालक है ऐसे में कोई भी राजनैतिक पार्टी उनको लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती, देखना दिलचस्प होगा इस बार और ऑटो चालक किसी पार्टी का मीटर डाउन करेंगे।

Exit mobile version