कौशाम्बी: घर में घुसकर बदमाशों ने की लूटपाट

उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी के शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक किसान के घर धावा बोलकर परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और कुछ नकदी लूट ली और विरोध करने पर मारपीट की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2019, 11:05 AM IST

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी के शहर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने एक किसान के घर धावा बोलकर परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के जेवरात और कुछ नकदी लूट ली और विरोध करने पर मारपीट की।

यह भी पढ़ें: सियासत की धुरी बनीं अनधिकृत कॉलोनियां, कीर्ति आजाद ने रखी एक और मांग

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौशाम्बी कोतवाली इलाके में बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे लूटपाट के इरादे से छह-सात बदमाश टूटी दीवार फांदकर संतोष त्रिपाठी के घर में घुस गये। बदमाशों ने विरोध करने पर संतोष के साथ मारपीट की और उसके परिजनों को बंधक बनाकर घर से लाखों के जेवरात और करीब दस हजार की नकदी आदि लूटकर ले गये। (वार्ता) 

Published : 
  • 5 December 2019, 11:05 AM IST