Site icon Hindi Dynamite News

कौशांबी: RO और ARO भर्ती परीक्षा लीक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 के प्रश्न पत्र लीक मामले में अमित सिंह नाम के व्यक्ति को शुक्रवार को लखनऊ से गिरफ्तार किय। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कौशांबी: RO और ARO भर्ती परीक्षा लीक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

कौशांबी: उत्तर प्रदेश पुलिस एसटीएफ और कौशांबी पुलिस ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में एक और आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया है।   

यह भी पढ़ें: पुलिस पेपर लीक के मुख्य आरोपी राजीव नयन को STF ने किया अरेस्ट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पेपर लीक के आरोपी की पहचान अमित सिंह के रूप में हुई है, आरोपी अमित सिंह मूल रूप से यूपी के गोंडा जिले का निवासी है। वह पिछले कई वर्ष से लखनऊ में रह रहा था।

कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 के प्रश्न पत्र लीक मामले में अमित सिंह नाम के व्यक्ति को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: यूपी पेपर लीक मामले में STF का बड़ा एक्शन

आरोपी ने 40 अभ्यर्थियों से संपर्क कर नकल कराने के एवज में प्रत्येक से 15 लाख रुपये में सौदा तय किया था और अभ्यर्थियों से दो-दो लाख रुपये भी एडवांस में लिए थे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 आयोजित की गयी थी। इसके प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दो मार्च को यह परीक्षा निरस्त कर दी गई।

Exit mobile version