Site icon Hindi Dynamite News

कासगंज: महिला से रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हुए बाइक सवार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में चोरों के हौसले बुलंद है। वे दिलदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कासगंज: महिला से रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हुए बाइक सवार

कासगंज: जनपद की कोतवाली सोरों क्षेत्र में बैंक से पैसे निकालकर घर जाते समय बाइक सवार दो लूटेरो ने महिला से एक लाख रुपयों की लूट कर ली, लूटेरे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: पुलिस के इकबाल को फिर चुनौती, सिसवा में फाइनेंस कंपनी के एजेंट दिनदहाड़े लूट 

पीड़ित महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जंहा सूचना मिलने के बाद पुलिस लूटेरों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोतवाली सोरों क्षेत्र के होडल पुर गांव की रहने वाली कटोरी देवी (50) पत्नी पप्पू  केनरा बैंक से एक लाख रुपए निकाल कर अपने घर जा रही थी। इस दौरान रोडवेज बस स्टैंड के पास बाइक सवार  दो लुटेरों ने महिला से पैसों से भरा थैला छीना और फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने कंपनी से लूटे 18 लाख 

घटना से आहत महिला ने कोतवाली सोरों पुलिस को सूचना देकर अज्ञात लूटेरो के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस महिला के साथ हुई घटना की जांच कर रही है।  पुलिस लुटेरों की शिनाख्त करने के लिए घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

पीड़ित महिला कटोरी देवी ने बताया कि बुधवार लगभग 2 बजे उसने अपने भतीजे के साथ जाकर केनरा बैंक की सोरों शाखा से एक लाख रूपये निकाले थे। पैसे निकालने के बाद जब वह अपने गाँव वापस जा रही थी, तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने उसका थैला छीन लिया, और फरार हो गए।

कोतवाली सोरों के प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद  केनरा बैंक एवं आसपास के सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे है और घटना की जांच भी की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
 

Exit mobile version