Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में याद किए गए कर्पूरी ठाकुर, ऐसे मनाई गई 101वीं जयंती

नगर पंचायत असोथर के प्रतापनगर झाल चौराहे पर पृर्व प्रधान बेदप्रकाश सविता केआवास में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में याद किए गए कर्पूरी ठाकुर, ऐसे मनाई गई 101वीं जयंती

फतेहपुर: लोक नायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कर्पूरी जी के जीवन बृत पर प्रकाश डाला। नगर पंचायत असोथर के प्रतापनगर झाल चौराहे पर पृर्व प्रधान बेदप्रकाश सविता केआवास में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गणमान्य नागरिकों ने शिरकत किया जयंती समारोह की अध्यक्ष वेदप्रकाश सविता पूर्वप्रधान असोथर के द्वारा की गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशिष्ट अतिथि मे चंद्रप्रताप सिंह उर्फ़ मुन्ना साहब रहे चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर भाजपा नेता प्रवीण सिंह  मनीष सविता ने विचार व्यक्त किए और विहार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उसको नमन किया आशीष गुप्ता सभासद अजय पासवान सभासद ओमपाल सभासद विनोद गुप्ता कृष्ण कुमार मिश्रा चिलकन सिंह गुड्डी गुप्ता सभासद अमन सविता लाखन निषाद सभासद चंद्रभान पासवान अजय पासवान सभासद मनोज सविता महेश सविता प्रवीण सिंह ने कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन पथ पर विस्तार से चर्चा किया  इसके पहले मनीष सविता मुन्ना साहब के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मलार्पण किया गया है। 

इस मौके पर बावी तिवारी मदन लाल बसंत लाल विनय बाबा सहित बड़ी संख्या में नागरिक रहे प्रसाद ग्रहण किया नगर पंचायत असोथर में कहीं भी कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा स्थापित करने की एक स्वर से मांग की गयी।

Exit mobile version