Bollywood Buzz: करिश्मा ने अभी तक नहीं देखी अपनी ये फिल्म, बताई ये वजह

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ अबतक नहीं देखी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2020, 11:41 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ अबतक नहीं देखी है।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी अक्षय और सलमान की ये फिल्में, इस दिन

करिश्मा कपूर लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से रूपहले पर्दे पर दस्तक दे रही हैं। करिश्मा वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ के जरिये कमबैक कर रही है। करिश्मा ने मेंटलहुड के प्रमोशन के दौरान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई सारी शेयर की हैं। करिश्मा ने अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

करिश्मा कपूर ने कहा, “मैं ईमानदारी से कहना चाहती हूं कि मैंने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त हम लोग तीन-चार शिफ्ट में एक दिन में काम किया करते थे। बिल्कुल भी समय नहीं हुआ करता था। इसी वजह से अपनी ही फिल्म नहीं देख पाते थे। शूटिंग के दौरान हम लोग एक दूसरे से बात नहीं करते थे। यह एक क्लासिक मूवी थी।”

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल इन इन फिल्मों में करना चाहती हैं काम, जानिए क्या है खास

गौरतलब है कि वर्ष 1994 में प्रदर्शित अंदाज अपना अपना में करिश्मा के कपूर के अलावा रवीना टंडन, सलमान खान, आमिर खान, परेश रावल ,शक्ति कपूर जैसे सितारों ने एक साथ काम किया था।(वार्ता) 

Published : 
  • 9 March 2020, 11:41 AM IST