साहिर की बायोपिक में इरफान के साथ काम करना चाहती हैं करीना

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, महान शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी की बायोपिक में इरफान खान के साथ काम करना चाहती है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2020, 10:52 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर, महान शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी की बायोपिक में इरफान खान के साथ काम करना चाहती है।

यह भी पढ़ें: आनंद एल राय की फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

करीना और इरफान इन दिनों फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। करीना का कहना है कि वह हमेशा से इरफान खान के साथ काम करना चाहती थीं। करीना ने हाल ही में कहा था कि वह उनके साथ साहिर लुधियानवी की बायोपिक में काम करना चाहेंगी। चर्चा है कि इस फिल्म में करीना और इरफान एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। करीना कपूर ने कहा वह चाहती हैं कि फिल्म बनें।

यह भी पढ़ें: मशहूर गायक मीका की मैनेजर ने खुदकुशी की

'अंग्रेजी मीडियम' में काम करने को लेकर करीना कपूर ने कहा फिल्म को चुनना एक आसान निर्णय था। उन्होंने कहा कि इरफान खान के साथ काम करने को लेकर इस फिल्म ने उन्हें प्रेरित किया। फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है। यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज होगी।(वार्ता)

Published : 
  • 3 March 2020, 10:52 AM IST