Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: करीना कपूर ने बताया अपनी सफलता का राज, जानिए क्या है खास

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि फिल्मों को लेकर अपने निडर निर्णय से वह बेहद खुश है। करीना कपूर खान ने वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: करीना कपूर ने बताया अपनी सफलता का राज, जानिए क्या है खास

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि फिल्मों को लेकर अपने निडर निर्णय से वह बेहद खुश है। करीना कपूर खान ने वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। करीना ने अपने अब तक के करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी हैं और कई फ्लॉप रही हैं। करीना ने अपनी विफलताओं के बारे में बातचीत की।

यह भी पढ़ें: Bollywood ब्रह्मास्त्र में साइंटिस्ट का किरदार निभायेंगे बॉलीवुड के ये किंग खान

उन्होंने कहा कि भले ही मैंने गलत फिल्में की हैं, लेकिन वे सभी मेरी चॉइस थीं। उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने गलत फिल्में की हैं, लेकिन वे अपने बेबाक निर्णयों के लिए खुश हैं। मैं पीछे मुड़कर भी देखती हूं लेकिन लगातार आगे बढ़ रही हूं। मैं ऐसी ही हूं। हां, शायद मैंने कुछ गलत फिल्में की हैं, लेकिन वे सभी मेरी फिल्में हैं और चॉइस भी।

यह भी पढ़ें: Baaghi 3 Box Office टाइगर श्राॅफ की 'बागी 3' की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, 90 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

करीना ने कहा मुझे लगता है कि आज मैं जो भी हूं वो विफलताओं ने ही बनाया है। यदि आप हार के लिए तैयार नहीं हैं तो आपके लिए बॉलीवुड में कोई जगह नहीं है। मैं आज उस मुकाम पर हूं जहां मैं किसी भी चीज के लिए तैयार हूं। हाल ही करीना की फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी रिलीज हुई है। जल्द ही वह आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी। इसके अलावा करण जौहर की फिल्म तख्त में वे आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर साथ नजर आएंगी। (वार्ता)

Exit mobile version