फिल्म निर्देशक के रूप में इंडस्ट्री में करण जौहर के 25 साल पूरे, विशेष योगदान के लिये मिला ये सम्मान

सिनेमा जगत में इस साल फिल्मकार के रूप में 25 वर्ष पूरे करने वाले फिल्म निर्देशक करण जौहर को ब्रिटिश संसद ने ‘वैश्विक मनोरंजन उद्योग’ में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2023, 3:57 PM IST

लंदन: सिनेमा जगत में इस साल फिल्मकार के रूप में 25 वर्ष पूरे करने वाले फिल्म निर्देशक करण जौहर को ब्रिटिश संसद ने ‘वैश्विक मनोरंजन उद्योग’ में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जौहर ने  अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर खबर साझा की। इसी दिन उनके पुराने दोस्त और मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर जारी किया जिसके निर्देशक जौहर हैं।

जौहर ने पोस्ट में लिखा कि भारतीय मूल की सांसद बैरोनेस सैंडी वर्मा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

उन्होंने लिखा, ‘‘आज बहुत खास दिन रहा। मैं ब्रिटिश संसद भवन, लंदन में बैरोनेस वर्मा (लीसेस्टर) के हाथों सम्मानित होकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं और अत्यंत आभारी हूं। हमने फिल्म जगत में एक फिल्मकार के रूप में मेरे 25 साल पूरे करने का उत्सव मनाया और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का टीजर भी जारी किया गया।’’

जौहर ने 1998 में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से फिल्म निर्देशन की शुरुआत की थी। आज वह भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे मशहूर फिल्मकारों में से एक हैं।

Published : 
  • 21 June 2023, 3:57 PM IST

No related posts found.